Aaina - Aaina Hai Tu Mera Lyrics Song डबलमिंट फ्रेशटेक का तीसरा सॉन्ग है। आईना सॉन्ग मोनाली ठाकुर ने गाया है। लीरिक्स गीत सागर ने लिखे और म्यूजिक रनजोय भट्टाचारजी दिया है। Aaina - म्यूजिक विडियो एल्बम में टीवी स्टार अनुष्का सेन और हर्ष राजपूत लीड रोल निभाया है।

Aaina - Aaina Hai Tu Mera Lyrics Song Credits Detail
Singer: Monali Thakur & Ranajoy Bhattacharjee
Starring:
Anushka Sen, Harsh Rajput
Lyrics: Geet Sagar
Music: Ranajoy Bhattacharjee
Director: Tathagata Singha
आईना - आईना है तू मेरा लीरिक्स
दूरी दूरी सी रहे
ठहरी ठहरी सी बहे
हवा जो ये दिल की कहे
कैसे बताऊँ तुझे
रहे तू जाने कहाँ
करूँ मैं कैसे बयाँ
ढूँढू मन का आसमान पर
कभी न पाओं तुझे
ये जो दिल यूं परेशान है
जानूँ न चाहे ये क्या
मेरा मन खुद भी हैरान है
क्यूँ तेरे मन से जुड़ा
आईना है तू मेरा
मैं तेरा आईना
हैं एक से पर जुदा
रख के किनारों पे
दोनों की दूरियाँ
ढूढ़ें नई दास्तान
आईना है तू मेरा
मैं तेरा आईना
हैं एक से पर जुदा
रख के किनारों पे
दोनों की दूरियाँ
ढूढ़ें नई दास्तान
आँखों में भर के
तारों के सपने
जाएंगे दूर तुझे लेके
फैला के बाहें
हमको बुलाएँ
ख़्वाब-ओ-खयाल... ख्वाहिशें
थोड़ी थोड़ी है जो दूरी
ढाल ही जाएगी
रास्ते जो रूह ढूँढे
क्यूँ न पाएगी
ये जो दिल यूं परेशान है
जानूँ न चाहे ये क्या
मेरा मन खुद भी हैरान है
क्यूँ तेरे मन से जुड़ा
आईना है तू मेरा
मैं तेरा आईना
हैं एक से पर जुदा
रख के किनारों पे
दोनों की दूरियाँ
ढूंढे नई दास्तान
आईना है तू मेरा
मैं तेरा आईना
हैं एक से पर जुदा
रख के किनारों पे
दोनों की दूरियाँ
ढूंढे नई दास्तान
Aaina - Aaina Hai Tu Mera Music Video
Aaina - Aaina Hai Tu Mera Music Video
Lyrics writer: Jeet Sagar
0 Comments
Please don't enter any spam link in the comments box.
Emoji