Garmi गर्मी Lyrics Song in Hindi बादशाह ने म्यूजिक कम्पोज़ और लीरिक्स लिखा है। Garmi गर्मी लीरिक्स सॉन्ग को नेहा कक्कर और बादशाह ने गाया है। Garmi गर्मी लीरिक्स सॉन्ग Street dancer 3d मूवी से जो डांस पर आधारित है इस मूवी में वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, नोरा फतेही और प्रभु देवा लीड रोल में है। Street dancer 3d को रेमो डी’सौजा ने डाइरैक्ट किया।

Garmi गर्मी Lyrics Song Credits Detail
Song: Garmi गर्मी
Singer: Badshah & Neha Kakkar
Lyrics: Badshah
Starring: Varun Dhawan, Shraddha
Kapoor & Nora Fatehi
Music: Badshah
Movie: Street Dancer 3D (2020)
Music Label: T-series
गर्मी लीरिक्स
अरे
यार..! कोई एसी चला दो यार !
आह
! सही है ! सही है !
(M)
बाकी
सारी फ़ेक लगें,
देख
के तुझको ब्रेक लगे
दूर-दूर
से ठीक है रानी
पास
आऊँ तो सेक लगे
(F)
पारा
इतना high हुआ के thermometer टूट गया
सइयाँ
जी का टपक-टपक के
हाए
पसीना छूट गया
(M)
कैसी
गुंडागर्दी है
बंदी
तू बेदर्दी है
सर्दी
में भी गर्मी है
करदी....
करदी...करदी... करदी....
हाए
गर्मी...! हाए गर्मी...!
हाए
गामी...! हाए गर्मी....!
(M)
दिसम्बर
में करदे summer
तू
Lamborghini मैं हूँ hummer
वैसे
भी कोई जल्दी नहीं मुझको
बचपन
से हूँ मैं late-comer
Million में तू बेबी एक
हिलती
कमर जैसे स्नेक
तेरी
सुंदरता पे लिख दूँ बेबी
दो
फूट लंबा लेख
कर
दूँ सौ बात की एक
लेगी
मुझको तू माथा टेक
गर्मी
कहते हैं किसको
तू मुझको गले लगा के देख... !
ऐसे
न तू देख परे
दिल
क्यूँ मेरा ब्रेक करे
लाल
ड्रेस में रानी बिलकुल
Red-velvet का cake लगे!
(F)
तेरा
जैसे जाने कितनों के दिल चकनाचूर हुए,
मेरे
पीछे मरके आशिक कितने ही मशहूर हुए !
(M)
कैसी
गुंडागर्दी है
बंदी
तू बेदर्दी है
सर्दी
में भी गर्मी है
करदी
है .... करदी है... करदी है....
हाए
गर्मी...! हाए गर्मी...! हाए गामी...!
(F)
गर्मी
गर्मी गर्मी गर्मी
(M)
नाचे
जो तू सैंडल में
करना
न पाऊँ हैंडल मैं
सांस
सा देखो मेरा रुकने लगा
(F)
देखो
जो हसीना के सीने पे पसीना तो
पसीना
तेरा भी देखो छूटने लगा
(M)
नाचे
जो सैंडल में
करना
न पाऊँ हैंडल मैं
सांस
सा देखो मेरा रुकने लगा
(F)
देखो
जो हसीना के सीने पे पसीना तो
पसीना
तेरा भी देखो छूटने लगा
(M)
हाए
गर्मी...! हाए गर्मी...! हाए गामी...!
Lyrics writer: Badshah
Garmi Song Video
0 Comments
Please don't enter any spam link in the comments box.
Emoji