
Ab Aaja Song Credits
Song: Ab Aaja
Singer: Gajendra Verma & Jonita Gandhi
Music: Gajendra Verma
Lyrics: Aseem Ahmed Abbasee
Record Label: Benchmark Entertainment
Distribution Company: Virtual Planet Music
Ab Aaja Music Video Song
Ab Aaja Lyrics in Hindi
रुखे रुखे हैं
मौसम के लव बिन तेरे
सूखे पेड़ों से हो गए
मेरे शाम सवेरे
एक रंज है राह गुजारो में
एक आग लगी गुलजारों में
हर सांस घुली अंगारों में
सुन भी ले मेरी सदा
अब आजा सनम फिरू मैं बेकरार
अब आजा सनम करूं तेरा इंतजार
अब है अधूरी
तेरे बिना रातें ऐ सारी मेरी
अब है अधूरे
तेरे बिना ख्वाब ऐ सारे मेरे
तेरे बिना ना गुजरने पे वक्त तुला है
तेरे बिन जैसे दर्द हवा में घुला है
जैसे चोट हरी है जैसे जख्म खुला है
मेरा जीना हुआ सजा
अब आजा सनम फिरू मैं बेकरार
अब आजा सनम करूं तेरा इंतजार
बिन तेरे खाली खाली
तारों भरा हो के भी आसमां
सुने रास्ते सारे
सुना सुना सा है सारा जहां
तेरे बिन तेरे बिन हां तेरे बिन
बेरुखी से कटते हैं मेरे दिन
तेरे बिन जैसे जलती है चांद सी रातें
तेरे बिन जैसे खलती हैं होठों को बातें
जैसे कोरे वरक़
जैसे खाली दावते
जैसे सब कुछ है बेवजह
अब आजा सनम फिरू मैं बेकरार
अब आजा सनम करूं तेरा इंतजार
Lyrics: Aseem Ahmed Abbasee
0 Comments
Please don't enter any spam link in the comments box.
Emoji