Ek Baat Hai Lyrics In Hindi - इस गाने को Payal Dev ने गाया है। इस गाने में लिरिक्स Kunal Verma ने लिखे हैं और म्यूजिक Jeet Ganguly ने दिया है। एक बात है म्यूजिक वीडियो एल्बम में Vishal Pandey, Kate Sharma और Shirin मुख्य भूमिका में काम किया है।

Ek Baat Hai Song Credits
Song Title: Ek Baat Hai
Singer: Payal Dev
Lyrics by: Kunaal Verma
Starcast: Vishal Pandey, Kate Sharma & Shirin
Music: Jeet Ganguly
Director & Editor: CrazyBat
Music label: Zee Music Company
Ek Baat Hai Video Song
Ek Baat Hai Lyrics in Hindi
एक बात है दिल में मेरे
जुबान पर जो आती नहीं
चेहरा तेरा खो जाए पर
यादें तेरी जाती नहीं
हमने तुझे सब कह दिया
ना कह सके कहना जो था
आंखें मेरी पढ़ ले कभी
पलकों तले सब है लिखा
तू जान ले
तू जान ले
जो बात है दिल में मेरे
जुबान पर क्यों आती नहीं
सोचा ना कभी तेरे बाद में
मेरा क्या हुआ
खैर जाने दे मुझे यह बता
तू तो खुश है ना
तू मेरा ना सही मैं
तेरी हूं आज भी
तेरा सफल चलता रहे
मेरा सफर रुका सही
जो बात है दिल में मेरे
जुबान पर क्यों आती नहीं
चेहरा तेरा खो जाए पर
यादें तेरी जाती नहीं
ऐसी नहीं कोई जगह
जिसमें नहीं रहता हो तू
एक सास भी ऐसी ना लूं
जिसमें नहीं मेरा हो तू
Lyrics Writer: Kunaal Vermaa
1 Comments
Thanks for sharing the nice post.
ReplyDeletePlease don't enter any spam link in the comments box.
Emoji