Humko Tum Mil Gaye Lyrics in Hindi – इस गाने को Vishal Mishra ने गाया है। Naresh Sharma ने संगीत और Sayeed Quadri ने बोल लिखे हैं। Humko Tum Mil Gaye Video Song में Hina Khan और Dheeraj Dhooper ने लीड रोल किरदार निभाया है।
![]() |
Humko Tum Mil Gaye Song |
Humko Tum Mil Gaye Song Credits
Song title: Humko Tum Mil Gaye
Singer: Vishal Mishra
Music: Naresh Sharma
Lyrics: Sayeed Quadri
Starring: Hina Khan & Dheeraj Dhooper
Humko Tum Mil Gaye Lyrics
जाने किसकी लगी
है ये दिल से दुआ
जाने किसकी लगी
है ये दिल से दुआ
हमको तुम मिल गए...
मिल गए।
कोई आहट न थी
कोई दस्तक न दी
आके रूह में मेरे बस गए
हमको तुम मिल गए...
मिल गए।
मैं अकेला था
ये गमों ने घेरा था
तू मिला तो
खुशी मिल गयी
लबों पे मेरे
थी कोई धुन कहाँ
तू मिला मौशिक़ी
मिल गयी
वक़्त ने थे दिये
हमको जीतने ज़ख्म
तेरे आने से वो सिल गए
मिल गए।
दिल करें तेरा
वो सनम शुक्रिया
तूने करदी हंसी ज़िन्दगी
अपने सीने में
वो तुझको दे दी जगह
के करूंगा तेरी बंदगी
अब सदा के लिए
फैसला कर लिया
एक पल न तेरे बिन जिये ।
जाने किसकी लगी
है ये दिल से दुआ
हमको तुम मिल गए...
मिल गए।
0 Comments
Please don't enter any spam link in the comments box.
Emoji