Kandhe Ka Woh Til Lyrics in Hindi – गाने को Sachet Tandon ने गाया है। कांधे का वो तिल सॉन्ग का लीरिक्स Kumar ने लिखा और Manan Bhardwaj ने म्यूजिक compose किया है। कांधे का वो तिल म्यूजिक एल्बम में Salman Yusuff Khan और Zaara Yesmin मुख्य भूमिका में काम किया है।

Kandhe Ka Woh Til Song Credits Detail
Song: Kandhe Ka Woh Til
Singer: Sachet Tandon
Lyrics: Kumar
Composition: Manan Bhardwaj
Starring: Salman Yusuff Khan & Zaara Yesmin
Music Label: T-Series
Directed by: The Real
Emotions
Kandhe Ka Woh Til Lyrics in Hindi
तेरे कांधे का वो तिल
मैंने देखा था जिस दिन
आज भी है वो मुझे याद
तेरी आँखों में जो कल
मैंने जिया था हर पल
है ठहरा हुआ मेरे साथ
तेरे कांधे का वो तिल
मैंने देखा था जिस दिन
आज भी है वो मुझे याद
तेरी आँखों में जो कल
मैंने जिया था हर पल
ठहरा हुआ मेरे साथ
मैं जब भी मिलता न तुझे
दर्द होता था मुझे,
तुझे होता क्या
तू अब भी दूरी पे है पर
आसमा से रात भर
तुझको है क्या पता
तेरी बातें होती हैं
तेरी बातें होती हैं
तेरे कांधे का वो तिल
मैंने देखा था जिस दिन
आज भी है वो
मुझे याद
तेरी ज़ुल्फों में अक्सर
रातें बीताता था
डूबे जब चाँद सवेरे
तो मैं जाता था
एक दिल में तेरा सौ सौ
बारी चुराता था
तेरे होंठों की हँसी से
दिल मुस्कुराता था
अब तो जीना भूल गया हूँ मैं
तुम जो थी तो मुझको जीना आता
था
एक हो न सके हम
मुझे कितना है गम
पूरा न हुआ मेरा ख्वाब
तू न जानेगी कभी
जो निशानी तूने दी
उसे अब तक यहाँ
तेरी बातें होती हैं
तेरी बातें होती हैं
Lyrics:
Kumar
1 Comments
Awesome and interesting article
ReplyDeletePlease don't enter any spam link in the comments box.
Emoji