खैरियत पूछो KHAIRIYAT LYRICS IN HINDI - Chhichhore फ़िल्म से है जिसे Arijit Singh केन द्वारा गाया गया है। इस गाने मे लीरिक्स Amitabh Bhattacharya ने लिखे और म्यूजिक Pritam दिया है। छिछोरे मूवी में Sushant Singh Rajput और Shradha Kapoor मुख्य भूमिका मे किरदार निभाया है।

Khairiyat Song Credits
Song: Khairiyat
Singer: Arijit Singh
Music: Pritam
Lyrics: Amitabh Bhattacharya
Music label: T-Series
Khairiyat(Chhichhore) Video Song
Khairiyat Lyrics in Hindi
खैरियत पूछो
कभी तो कैफियत पूछो
तुम्हारे बिन दीवाने का क्या हाल है
दिल मेरा देखो
ना मेरी हैसियत पूछो
तेरे बिन
एक दिन जैसे 100 साल है
अंजाम है तय मेरा
होना तुम्हें है मेरा
जितनी भी हो दूरियां
फिलहाल हैं
ये दूरियां
फिलहाल हैं
कभी तो कैफियत पूछो
तुम्हारे बिन दीवाने का क्या हाल है
दिल मेरा देखो
ना मेरी हैसियत पूछो
तेरे बिन
एक दिन जैसे 100 साल है
तुम्हारी तस्वीर के सहारे
मौसम कई गुजारे
मौसमी ना
समझो पर इश्क को हमारे
नजरों के सामने मैं
आता नहीं तुम्हारे
मगर रहते हो
हर पल मंजर में तुम हमारे
गर इश्क से है मिला
फिर दर्द से क्या गिला
इस दर्द में जिंदगी
खुशहाल है
ये दूरियां फ़िलहाल है
खैरियत पूछो
कभी तो कैफियत पूछो
तुम्हारे बिन दीवाने का क्या हाल है
दिल मेरा देखो
ना मेरी हैसियत पूछो
तेरे बिन
एक दिन जैसे 100 साल है
अंजाम है तय मेरा
होना तुम्हें है मेरा
जितनी भी हो दूरियां
फिलहाल हैं
ये दूरियां
फिलहाल हैं
Lyrics writer: Amitabh Bhattacharya
0 Comments
Please don't enter any spam link in the comments box.
Emoji