Phir Chalaफिर चला Lyrics in Hindi - फिल्म Ginny Weds Sunny से है जिसे Jubin Nautiyal के द्वारा गाया गया है। फिर चला फिर चला इन राहों में फिर चला गाने को Kunal Verma ने लिखा और म्यूजिक Payal Dev ने दिया है।

Phir Chala Song credits
Song title: Phir Chala
Singer: Jubin Nautiyal
Lyrics: Kunal Verma
Music: Payal Dev
Film: Ginny weds Sunny
Music label: Sony music India
Phir Chala Video Song
Phir Chala Lyrics in Hindi
जो हमनवा थे
अब वो खफा हैं
कल हम सफर थे
अब है जुदा
क्यों आंसुओं से लिखने लगी है
अब जिंदगानी ये दास्तान
पहले थे हंसे जितना
अब इतना बुरा लगता है
सब तो खो गया मुझसे
अब किसके लिए रुकना है
फिर चला
फिर चला
उन राहों से दिल चला
फिर चला
फिर चला
उन राहों से दिल चला
पाने की चाहत में खो गया
ख्वाबों के हाथों से दिल गिर गया
टूटी जो नींद दिखा ही नहीं
जाने कहां वो मुसाफिर गया
निकले थे सही करने हम
फिर भी गलत ही हुआ है
अनजाने में जाने कैसे
हमसे गुनाह हो गया है
फिर चला
फिर चला
उन राहों से दिल चला
फिर चला
फिर चला
उन राहों से दिल चला
तकदीरों की इस लड़ाई में
बैठे हैं रिश्ते में हारे हुए
बेचारे दिल को तो पूछो कोई
इसकी खुशी इसको क्या चाहिए
रहती थी जहां रौनक
अब घर वो सुनना पड़ा है
वो जो ख्वाब देखा था
सौ टुकड़ों में टूटा पड़ा है।
Lyrics: Kunal Verma
1 Comments
Niceee
ReplyDeletePlease don't enter any spam link in the comments box.
Emoji