Ae Sanamm Lyrics-नया गाना Apni Dhun ने प्रस्तुत किया है, जिसे Altaf Raja के द्वारा गाया गया है। आए सनम गाने को Kumar Verma ने लिखा है और Payal Dev संगीत दिया है।

Ae Sanamm Song Credits
Song name: Ae Sanamm
Singer: Payal Dev ft Altaf Raja
Music: Payal Dev
Lyrics: Kunal Verma
Music label: Apni Dhun
Ae Sanamm Music Video Song
Ae Sanamm Lyrics
आपका दिल टूटा
और हम चले आए
ईमान से
दिल अगर तोड़ना था हमारा
आपकी बस एक दफा बोल जाते
कर भी देते जरा सा इशारा
अपने हाथों से हम तोड़ जाते
बेवफाई कोई तुझसे सीखे
तुम नहीं बन सकोगे किसी के
अब वफाएं मेरी रो रही हैं
जो निभानी थी हमको तुम ही से
देंगे दुआ
फिर भी यही
तुझसा न तुझको मिले
आए सनम प्यार
आए सनम प्यार
आए सनम प्यार में मुस्कुराके
हम तेरा हाथ खुद छोड़ जाते
दिल अगर तोड़ना था हमारा
आपके बस एक दफा बोल जाते
तुझ में अब वह बात नहीं
जो हुआ करती थी
तुझ में अब वह बात नहीं
जो हुआ करती थी
मेरी कमियां भी जब
तेरे दिल को छुआ करती थी
जब से हुआ है
हादसों का करम मुझ पर
जब से हुआ है
हादसों का करम मुझ पर
वह दिन गए
जब तू मेरे लिए दुआ करती थी
हमने पोशाक भी
बदली होंगी नहीं
तूने जितनी मोहब्बत में
बदले हैं दिल
तेरी रातें किसी और की
बाहों में
और किसी के सिरहाने पर
ढलते हैं दिन
ढलते हैं दिन
ढलते हैं दिन
तेरी फितरत में
तेरी फितरत में
तेरी फितरत में जब दिल लगी थी
सामना साथ मेरे बिताते
दिल अगर तोड़ना था हमारा
आकर बस एक दफा बोल जाते
धीरे-धीरे आलम
जब यह गहरा होगा
धीरे-धीरे आलम
जब यह गहरा होगा
तुझे मैं याद आऊंगा
जब अंधेरा होगा
नहीं है मेरा नाम
तेरी मेहंदी में शरीक तो क्या
नहीं है मेरा नाम
तेरी मेहंदी में शरीक तो क्या
कल मेरे भी सर पर
किसी और का सेहरा होगा
Lyrics writer: Kunal Verma
1 Comments
Nice song
ReplyDeletePlease don't enter any spam link in the comments box.
Emoji