Dil Kahi Ka दिल कही का Lyrics in Hindi-इस गाने को Dino James के द्वारा गाया गया,गाने के बोल भी लिखे हैं और साथ ही गाने को Dino James ऊपर ही फिल्माया गया है।

Dil Kahi Ka Song Credits
Song: Dil Kahi Ka
Singer: Dino James
Music: Dino James
Lyrics: Dino James
Direction: Himanshu Tyagi
Dil Kahi Ka Music Video Song
Dil Kahi Ka Lyrics
अपनी मनमर्जी चलाएं
ना सुने ये नाश पीटा
ना मरहम दे
ना रहम दे
या है तीखा
कोई तो बताए
संग रहने का सलीका
गुदगुदाए
फिर रुलाए
जिद्दी साला
दिल कहीं का
मजबूरियां थी ये
पगला ना जाने
मुझसे खफा है खामखा
जख्मों को भरने में
वक्त लगे है
इतना सा समझे मुआ
मैं कैसे मिटाऊं
जो तकदीर में था लिखा
बरगलाए
तिलमिलाए
है इरादा खुदकुशी का
मनमर्जी चलाए
ना सुने ये नाश पीटा
ना मरहम दे
ना रहम दे
या तो फीका
या है तीखा
बिखरे वो किस्से
भर के लिफाफे
भेजे पते पे
क्यों पता नहीं लापता
बेचैनियों के
ओड़े लिहाफ़े
दम घुट रहा है
और दम हूं खोजता
नया क्या मैं बताऊं
तू तो जाने सारा किस्सा
या सलाह दें
या सजा दे
या तो झूठा दे दिलासा
अपनी मनमर्जी चलाएं
ना सुने ये नाश पीटा
ना मरहम दे
ना रहम दे
या तो फीका
या है तीखा
कोई तो बताए
संग रहने का सलीका
गुदगुदाए
फिर रुलाए
जिद्दी साला
दिल कहीं का
जिद्दी साला
दिल कहीं का
Lyrics Writer: Dino James
ये भी देखें -
> Mirage
1 Comments
For more songs english and hindi click here.
ReplyDeletelyricsforeveryones
Please don't enter any spam link in the comments box.
Emoji