Dooriyanदूरियाँ Lyrics in Hindi - Dino James और Kaprila के द्वारा गाया गया गाना है। इस गाने में म्यूजिक Yash Tiwari ने दिये हैं। Dooriyan गाने के बोल Dino James ने ही लिखे हैं और इस गाने के म्यूजिक विडियो एल्बम को Himanshu Tyagi के डाइरैक्शन में बना है।
![]() |
Dino James - Dooriyan Song Lyrics |
Dooriyan Song Credits
Song Name: Dooriyan
Singer: Dino James & Kaprila
Music: Yash Tiwari
Lyrics: Dino James
Dooriyan Music Video Song
Dooriyan Lyrics In Hindi
धीरे धीरे से काट रही है
मुझसे बांट रही है
तुझसे ये दूरियां
ये बता दे
क्या प्यार नहीं था
खुद्दार कहीं का
तुझे दिल क्यों दिया
आगे का रास्ता खराब था
ये लगा था बड़ा बोर्ड
मैंने बस ये सोचा
होगा छोटा मोटा मोड
हुआ जब ये हादसा
और आया मुझे होश
तब जाकर जाना बस
यही तक थी रोड
माना मेरी गलती थी
मेरी थी सारी चूक
पर तेरी भी जब होती थी
मुझे देती थी Looks
मैंने चाहा जब जाना मुझे कहा नहीं क्यों रुक
कुछ कहना था पर
तूने कर दिया Shushss
तू है बनी वजह मेरी सिसकियों की
और मैं हूं बेटा कारण तेरी हिचकियां की
तूने भी तो पल वो सारे Miss किए होंगे
पता नहीं था खेल इतना Risky होंगे
तुझे याद भी नहीं आती मेरी
That's A Little Rude
तू साथ नहीं मेरे मुझे अब भी लगे झूठ
क्यों छटती नहीं है साली काली सी घटा
ना जाने कब निकलेगी धूप
ये भी पढे: Mirage - Dino James
धीरे धीरे से काट रही है
मुझे बांट रही है तुझसे ये दूरियां
ये बता दे क्या प्यार नहीं था
खुद्दार कहीं का
तुझे दिल क्यों दिया
It's Funny कैसे Change हो रहे हैं
आपस में सारे रिश्ते
पहले Hug और Kiss थे
But Now It's All Twisted
हमेशा दिया Respect
ना कभी किया Misbehave
फिर भी तुझ से कह रहा हूं
Forgive Me All My Mistakes
देखना तो कैसे हो गया है तेरा 'D'
बस Fake झूठ बोलूं तूने किया मुझसे Cheat
बाकी एक बात तो है
के खोके हो गया हूं Deep
अब Wait करूं तुझ तक पहुंचने मेरे गीत
मेरे Face पे लिखा है Emotionally हूं Weak
मेरा Make है की खो देता हूं जो होता है अजीज
साले Waste हो गए हैं सारे Date's
जैसे मेरे Chest पे किसी ने आके रख दि हो ईंट
दूर से ही एक दूजे के हम करते हैं Hi
अब भी तुझ पर मरता हूं
I Don't Know Baby Why
अजीब सा लगे
I See You With Some Guy
कोई आगे दे दे मुझे कोई उपाय
ये भी पढे: दिल कही का
धीरे धीरे से काट रही है
मुझसे बांट रही है
तुझसे यह दूरियां
ये बता दे
क्या प्यार नहीं था
खुद्दार कहीं का
तुझे दिल क्यों दिया
जितना मैं तुझको भूलना चाहूं
उतना रहे मेरे पास
जाने मैं कब से जूंझ रहा हूं
समझे ना इतनी सी बात
धीरे धीरे से काट रही है
मुझे बांट रही है
तुझसे ये दूरियां
ये बता दे
क्या प्यार नहीं था
खुद्दार कहीं का
तुझे दिल क्यों दिया
Lyrics writer: Dino James
0 Comments
Please don't enter any spam link in the comments box.
Emoji