Jo Tune Likha Lyrics in Hindi - यह गाना I Believe Music के द्वारा प्रस्तुत किया गया है। इस गाने कोन गायक Sonu Nigam ने गाया है। जो तूने लिखा गाने के बोल Kunal Verma ने और संगीत Sahaj ने दिया है।
![]() |
Jo Tune Likha Song Lyrics |
Jo Tune Likha Song Credits
Song title: Jo Tune Likha
Singer: Sonu Nigam
Music: Sahaj
Lyrics: Kunal Verma
Music label: I Believe Music
Jo Tune Likha Video Song
Jo Tune Likha lyrics
तू सबको संभाले है
हम तेरे हवाले हैं
मेरे मौला
तू दे रास्ता
मेरे मलाकान
मेरा है वास्ता
तुने ही दि सांस है
तुझ पे ही आस है
बस तू ही जाने
जो तूने लिखा
होना वो जो
तूने तय किया
अंधियारा तेरा
तेरी है सुबह
बस तू ही
जो तूने लिखा
मेरी नजर है लगी
तेरी ही दहलीज पे
खाली हथेली पे तू
तकदीरे फिर खींच दे
तेरे आगे
मेरा सर झुका
पहरे हटा दे
मैं हूं डर चुका
तेरे रास्तों से मैं
भाटका हूं मगर
घर लौटा दे तू ही फिर से आ मुझे
गलती हो जाती है आखिर सबसे
अंधियारा तेरा
तेरी है सुबह
बस तू ही जाने
जो तूने लिखा
मेरे बिछाए हुए
आके मुझे ही चुभे
आए नजर क्यों नहीं
कांटे जो बारीक थे
मैंने काटा
जो कल बोया था
पाने के लिए मैं
पागल हो गया
जागा हूं मैं नींद से
जागा देर से
घबराया सा हूं मैं
फिर थाम ले
सरमाया तू मेरा है
मान ले
अंधियारा तेरा
तेरी है सुबह
बस तू ही जाने
जो तूने लिखा
होना वो जो
तूने तय किया
अंधियारा तेरा
तेरी है सुबह
बस तू ही जाने
जो तूने लिखा
Lyrics writer: Kunal Verma
0 Comments
Please don't enter any spam link in the comments box.
Emoji