Naino Ki Jo Baat Naina Jane Hai Lyrics in Hindi - यह रोमांटिक लव सॉन्ग जिसे सिंगर Altaf Sayyed के द्वारा गाया गया है। इस गाने में म्यूजिक Chandra Surya ने दिया है और इस गाने का बोल Akhtar Nafe लिखें हैं।
![]() |
Naino Ki Jo Baat Naina Jane Hai Lyrics in Hindi |
Naino Ki Jo Baat Naina Jane Hai Song Credits
Singer: Altaf Sayyed
Music: Chandra Surya
Lyrics: Akhtar Nafe
Music label: Affection Music Records
Naino Ki Jo Baat Naina Jane Hai Video
Naino Ki Jo Baat Naina Jane Hai Lyrics
नैनों की तो बात नैना जाने है
सपनों के राज तो रैना जाने है
नैनों की तो बात नैना जाने है
सपनों के राज तो रैना जाने है
दिल के बातें धड़कन जाने है
जिसपे गुजरी वो तन जाने है
हम दीवाने हो गए हैं आपके
हम तो बस इतना जाने है
तू मेरा है सनम
तू ही मेरा हम दम
तेरे संग जीना अब सातों जनम
तू मेरा है सनम
तू ही मेरा हम दम
तेरे संग जीना अब सातों जनम
नज़रे ये आपकी
करने लगी होशियारियाँ
कही करे दे न ये
मेरे लिए दुश्वारिया
नज़रे ये आपकी
करने लगी होशियारियाँ
कही करे दे न ये
मेरे लिए दुश्वारिया
हुस्न की बात तो हुस्न ही जाने है
रूप के नाज़ तो रूप ही जाने है
सही गलत तो दर्पण जाने है
जिसपे पे गुजरी वो तन जाने है
हम दीवाने हो गए हैं आपके
हम तो बस इतना जाने है
ये भी पढ़े: > दिल को मैंने दी कसम
तू मेरा है सनम
तू मेरा हम दम
तेरे संग जीना अब सातों जनम
तू मेरा है सनम
तू मेरा हम दम
तेरे संग जीना अब सातों जनम
सूखे पत्तों की तरह
थी मेरी ये ज़िंदगी
ओस की बूंदों की जैसे
जबसे मुझपे तू गिरि
सूखे पत्तों की तरह
थी मेरी ये ज़िंदगी
ओस की बूंदों की जैसे
जबसे मुझपे तू गिरि
रूह की बात तो सांस ही जाने है
होंठों की ख्वाइशें प्यास ही जाने है
क्यू जोगी हो जोगन जाने है
जिसपे गुज़री वो तन जाने है
हम दीवाने हो गए है आपके
हम तो बस इतना जाने है
तू मेरा है सनम
तू मेरा हम दम
तेरे संग जीना अब सातों जनम
तू मेरा है सनम
तू मेरा हम दम
तेरे संग जीना अब सातों जनम
Lyrics writer: Akhtar Nafe
ये भी पढ़े:
> दिल चाहते हो - ज़ुबिन नौटियाल
> मैंने सीने लगा के रखा तावीज़ - Mr Faisu
0 Comments
Please don't enter any spam link in the comments box.
Emoji