Rihaa Lyrics in Hindi - इस गाने को Arijit Singh के द्वारा गाया गया है और इन्होने ही संगीत भी दिया है। रिहा गाने को लीरिक्स Shloke Lal ने लिखा हैं।

Rihaa Song Credits
Song: Rihaa
Singer: Arijit Singh
Lyrics: Shloke Lal
Music: Arijit Singh
Rihaa Music Video Song
Rihaa Lyrics
Yeah Come On
Bring It On
Here We Go
मन मन चला
ये ना रुका
कुछ दिखा नया
मन चला वहां ओ ओ ओह
कैदी हूं मैं
मन बेड़िया खोलता नहीं
छोड़ता नहीं ओ ओ हो
हस्सा सा चेहरा हूं
यादों में गहरा हूं
क्या चाहिए बोलो
एक पल में लम्हा हूं
एक पल में तनहा हूं
क्या चाहिए बोलो
मुझे अपना ले
तेरी रूह में मुझको मिला
कर ले तू रिहा ओ ओ ओह
अंधेरा हूं
मिलकर के हां तू कर ले सुबह
कर ले तू रिहा ओ ओ ओह
है दिन भर बेचैनी
पागल करे तेरी कमी
तेरी धुन से गिरा
हाय मेरा हर इक सिरा
जाए ना खालीपन मेरा
खालीपन मेरा
तू मिले जो मैं खो जाऊं
तुझ में खुद ही को पाऊं
घाटा तु मैं धरा
बरस हो जा मेरा
जाए ना खालीपन मेरा
खालीपन मेरा
सुना सा आंगन हूं
पागल सा सावन हूं
क्या चाहिए बोलो
खुद को सिखाता हूं
खुद भूल जाता हूं
क्या चाहिए बोलो
मुझे अपना ले
तेरी रूह में मुझको मिला
कर ले तू रिहा ओ ओ ओ ओह
कौके पौंदा बोले
घुम घूमिएची
चुप मदर घड़ पुड़िएची
पगर पार होए निशश
पोशश बोगे चुनार
होले अबीजोगी तुइ चाश
जज्जर दिये तुइ अमी उड़े जई
जज्जन निए उडाओ हरिये जई
जट्टर धोरों ओंटोर जुड़े जाए
जट्टर तोर हरिये जई
जट्टर कोलपोनशा छाई
जट्टर तोर शोंगे लगते छाई
अमर कोलपोना
ओ ओ ओह
मुझे अपना ले
तेरी रूह में मुझको मिला
कर ले तू रिहा को ओ ओ ओह
अंधेरा हूं
तू मिलकर कर ले सुबह
कर ले तू रिहा ओ ओ ओह
Lyrics writer: Shloke Lal
0 Comments
Please don't enter any spam link in the comments box.
Emoji