दोस्तों Tanhaai Lyrics In Hindi - यह लेटैस्ट लीरिक्स सॉन्ग जिसे T-Series ने प्रस्तुत किया है इस गाने को सिंगर Tulsi Kumar ने अपनी वॉइस में गाया है। तन्हाई गाने का लीरिक्स Sayeed Quadri के हैं और म्यूजिक Sachet - Parampara के द्वारा दिया गया है। इस गाने के विडियो एल्बम में main featuring कलाकार Tulsi Kumar और Zain Imam हैं। तन्हाई विडियो सॉन्ग Sneha Shetty Kohli के direction में बनाई गयी।
![]() |
Tanhaai Lyrics In Hindi | Tulsi Kumar ft. Zain Imam | Sayeed Quadri | |
Tanhaai Song Credits
Song: Tanhaai
Starring: Tulsi Kumar & Zain Imam
Singer: Tulsi Kumar
Music: Sachet - Parampara
Lyrics: Sayeed Quadri
Directed By: Sneha Shetty Kohli
Music label: T-Series
Tanhaai (Tulsi Kumar) Video Song
Tanhaai Lyrics In Hindi
टूटा है बहोत ये दिल मेरा
आँसू है बड़ी तन्हाई है
जब से तेरी बाहो में हमें
आने की हुई मनाही है
कुछ यादें जो तेरी बाकी है
जो दिल को बहोत सताती है
काटे से नहीं काटता लम्हा
क्यूँ दे दी तन्हाई
कुछ बातें जो तेरी बाकी है
जो हमको बहोत रुलाती है
जीने को नहीं अब दिल करता
क्यूँ दे दी तन्हाई
वो हाथ जो कल तक हाथ में था
अब छूने से कतराता है
हर लम्हा कल तक साथ में था
अब मिलने तक नहीं आता है
ये सोच के नींद न आती है
और दिल में एक उदासी है
क्यूँ तूने किया हमको तन्हा
क्यूँ दे दी ये जुदाई
होठों पे हंसी न आती है
आँखें भी नम हो जाती है
अच्छा ही नहीं लगता जीना
क्यूँ दे दी ये जुदाई
इस इश्क़ में तेरे हाथों से
नहीं चीज़ हम्हे मिल पायी है
क्यूँ दे दी तूने जुदाई है
क्यूँ दे दी तन्हाई
तन्हाई है हमसफर
तन्हाई है हर डगर
तन्हाई है हर पहर
तन्हाई शामों शहर
तन्हाई है हर तरफ
तन्हाई है हद-ए-नज़र
तन्हाई है अर्श तक
तन्हाई है अब फर्श तक
मेरे हिस्से में हिस्से में
ग़म ही आए है
तेरे हिस्से में हिस्से में खुशियाँ
मेरी आँखों में आँखों में
अश्क आए है
तेरे होठों पे होठों पे हसना
टूटा है बहोत ये दिल मेरा
आँसू है बड़ी तन्हाई है
जब से तेरी बाहों में हमें
आने की हुई मनाही है
(शायरी)
वक़्त सिखा देता है
इश्क़ में तन्हाई को सहना
पर जिंदगी में किसी को भी वक़्त तन्हाई न देना ।
Lyrics writer: Sayeed Quadri
ये भी पढ़े :
> Mujhe Peene Do | मुझे पीने दो | Darshan Raval
0 Comments
Please don't enter any spam link in the comments box.
Emoji