Teri Aankhon Mein Lyrics in Hindi-नया म्यूजिकल लव स्टोरी सॉन्ग जिसे Neha Kakkar और Darshan Raval के द्वारा गाया गया है। तेरी आंखों में दिखता प्यार मुझे गाने को Kumar ने लिखा है और म्यूजिक Manan Bhardwaj के द्वारा तैयार किया गया है। इस गाने के म्यूजिक वीडियो एल्बम में Divya Khosla Kumar, Rohit Suchanti Pearl V Puri, और Diksha J Singh मुख्य किरदार निभाया है।

Teri Aankhon Mein Song Credits
Song title: Teri Aankhon Mein
Singer: Neha Kakkar, Darshan Raval
Lyrics: Kumar
Music: Manan Bhardwaj
Starring: Divya Khosla Kumar, Rohit Suchanti & Pearl V Puri & Diksha J Singh
Music label: T-Series
Teri Aankhon Mein Video Song
Teri Aankhon mein Lyrics
हां कर देना छोटी-मोटी
गलतियों को माफ
इतना सा बस एहसान कर दे
कर देना छोटी-मोटी
गलतियों को माफ़
इतना सा बस एहसान कर दे
तू जो है नाराज मेरी
सांसे ना चले
मान जा तू जीना
ये आसान कर दे
तू खोल मेरे दिल को
और ले ले तलाशी
कोई भी मिलेगा ना
तेरे सिवा
(तेरे सिवा)
तेरी आंखों में
दिखता जो प्यार मुझे
मेरी आंखों में भी
तुझे दिखता है क्या
तेरी आंखों में
दिखता जो प्यार मुझे
मेरी आंखों में भी
तुझे दिखता है क्या
ये भी देखें - दिल चाहते हो या जां
भर के रखती हूं जेबें मैं दिल के अपने
बोल कितना तू मांगे उधार
बिना ब्याज के दूंगी
तू मांगे तो सही
बोल कितना तू मांगे प्यार
बैठा है गुस्सा तेरी
नाक़ पे ऐसे
धोखा दिया तुझको मैंने
छोड़ दिया जैसे
मर के भी तू छोड़ू ना
तू मनेगा कैसे
निकालना जुबान से
ऐसे मरने की बात
प्यार ऐसा करूंगा
कि तू देगी शाबाशी
मिसाल मैं दूंगा
अपने प्यार की बड़ा
ओ तेरी आंखों में
दिखता जो प्यार मुझे
मेरी आंखों में भी
तुझे दिखता है क्या
तेरी आंखों में
दिखता जो प्यार मुझे
मेरी आंखों में भी
तुझे दिखता है क्या
इश्क को ओड़ ले
सब हदें तोड़ दे
आज दोनों मिलके
एक नए रिश्ते को जोड़ दें
इश्क को ओड़ ले
सब हदें तोड़ दे
आज दोनों मिलके
एक नए रिश्ते को जोड़ दें
ये भी देखें - हमको तुम मिल गए
तू बोले ना मुझे कुछ
और मैं सुनती रहूं
ऐसे प्यार करते करते
दुनिया को छोड़ दूं
ओ तेरी आंखों में
दिखता जो प्यार मुझे
मेरी आंखों में भी
तुझे दिखता है क्या
तेरी आंखों में
दिखता जो प्यार मुझे
मेरी आंखों में भी
तुझे दिखता है क्या
Lyrics writer: Kumar
ये भी देखें
1 Comments
Great site - John Castagnini - CEO & Founder of www.ThankGodi.com
ReplyDeletePlease don't enter any spam link in the comments box.
Emoji