Wadiye Ishq Se Aaya Hai Mera shahzada Lyrics-यह ब्यूटीफुल सॉन्ग म्यूजिक एल्बम वादी ए इश्क से है। इस गाने को Alka Yagnik के द्वारा गाया गया है। संगीत Nadeem-Shravan ने और Saeed Rahi ने इस गाने के बोल लिखे हैं।

Song Credits
Song: Wadiye Ishq Se Aaya Hai Mera Shahzada
Singer: Alka Yagnik
Lyrics: Saeed Rahi
Music: Nadeem Shravan
Music label: Venus
Wadiye Ishq Se Aaya Hai Mera Shahzada Music Video Song
Wadiye Ishq Se Aaya Hai Mera Shahzada Lyrics
दिल का भोला है
तबीयत का बड़ा है सादा
वादी ए इश्क से आया है
मेरा शहजादा
दिल का भोला है
तबीयत का बड़ा है सादा
वादी ए इश्क से आया है
मेरा शहजादा
दिल का भोला है
तबीयत का बड़ा है सादा
वादी ए इश्क से आया है
मेरा शहजादा
हो वादी ए इश्क से आया है
मेरा शहजादा
जब वो चलता है तो
सीने में धमक होती है
बात करता है तो
शहनाई सी बज उठती है
एक नजर देख ले
जिसको वो वही थम जाए
उसकी आंखों में
क़यामत की अदा होती है
उसकी तारीफ
उसकी तारीफ
हकीकत से हुई कुछ ज्यादा
वादी ए इश्क से आया है
मेरा शहजादा
हां वादी ए इश्क से आया है
मेरा शहजादा
उसकी तस्वीर बनाने को मूसब्बीर सोचे
उसपे लिखने को
गजल का वक्त शायर सोचे
उसकी मगरूर जवानी के लिए
दरिया क्या
शोर करती हुई
मौजों का समुंदर सोचे
जब भी मिलता है
जब भी मिलता है तो
खुलता है वो आधा-आधा
वादी ए इश्क से आया है
मेरा शहजादा
हां वादी ए इश्क से आया है
मेरा शहजादा
मेरे मेहमान मुझे
कोई निशानी दे जा
कभी ख़त्म ना हो
ऐसी कहानी दे जा
सारी दुनिया से तेरे
प्यार में टकराने को
मुझको बहती हुई
दरिया की रवानी तेजा
उम्र भर साथ
उम्र भर साथ
निभाऊंगी मेरा वादा है
वादी ए इश्क से आया है
मेरा शहजादा
दिल का भोला है
तबीयत का बड़ा है सादा
वादी ए इश्क से आया है
मेरा शहजादा
हो वादी ए इश्क से आया है
मेरा शहजादा
वादी ए इश्क से आया है
मेरा शहजादा
वादी ए इश्क से आया है
मेरा शहजादा
वादी ए इश्क से आया है
मेरा शहजादा
Lyrics writer: Saeed Rahi
0 Comments
Please don't enter any spam link in the comments box.
Emoji