Bewafa Tera Masoom Chehra Lyrics - लेटैस्ट हिन्दी एल्बम सॉन्ग जिसे T-Series म्यूजिक कंपनी ने अपने यूट्यूब चैनल पर प्रस्तुत किया है। Bewafa Tera Masoom Chehra गाने को प्लेबैक सिंगर Jubin Nautiyal के द्वारा गाया गया है। Bewafa Tera Masoom Chehra Lyrics गाने का लीरिक्स Rashmi Virag ने लिखा और म्यूजिक Rochak Kohali ने दिया है।
![]() |
Bewafa Tera Masoom Chehra Lyrics |
Bewafa Tera Masoom Chehra Song Details
Song: Bewafa Tera Masoom Chehra
Singer: Rochak Kohali ft. Jubin Nautiyal
Starring: Karan Mehra, Ihana Dhillon & Amardeep Phogat
Music: Rochak Kohali
Lyrics: Rashmi Virag
Director: Navjit Buttar
Music label: T-Series
Bewafa Tera Masoom Chehra Music Video
Bewafa Tera Masoom Chehra Lyrics
वो भी क्या दिन थे यार
तुम्हें देखकर सारी
यादें ताजा हो गई
तुम्हारे गले का खनक
और आयत की पलक की छनक
पूरा मोहल्ला गूंज उठता था
दिल लगा भी लिया
इश्क भी कर लिया
चांदनी रात में
हमने तारे गिने
दिल लगा भी लिया
इश्क भी कर लिया
चांदनी रात में
हमने तारे गिने
ख्वाब जैसा कोई
ख्वाब की जिंदगी
नींद टूटी तो
आया समझ ये हमें
राह वो जिस पर मैं चल रहा था
उसकी कोई भी मंजिल नहीं है
बेवफा तेरा मासूम चेहरा
भूल जाने के काबिल नहीं है
बेवफा तेरा मासूम चेहरा
भूल जाने के काबिल नहीं है
ये भी देखे: तेरी आंखो में | Jubin Nautiyal | Neha Kakkar
बेवफा तेरा मासूम चेहरा
भूल जाने के काबिल नहीं है
खूबसूरत बहुत है तू लेकिन
दिल लगाने के काबिल नहीं है
बेवफा तेरा मासूम चेहरा
भूल जाने के काबिल नहीं है
भूल जाने के काबिल नहीं है
हो मेरी यादों से तू आज तक ना गया
आंख में बारिशें से तेरी मौजूद हैं
मेरी यादों से तू आज तक ना गया
आंख में बारिशें से तेरी मौजूद हैं
आज भी महफिलों में तेरे और मेरे
नाम पहले की तरह ही मशहूर है
मेरे बर्बादियों की वजह में
कहते हैं कि तू शामिल नहीं है
कतल बाजार में हो चुका हूं
फिर भी तू मेरा कातिल नहीं है
बेवफा तेरा मासूम चेहरा
भूल जाने के काबिल नहीं है
भूल जाने के काबिल नहीं है
कभी इस ओर कभी उस ओर
चले जाते हो
मोहब्बत हमसे वफा गैरों से
ये हुनर कहां से लाते हो
करवट बदल लेता हूं मैं आजकल
जो कभी मेरे ख्वाबों में
तुम चले आते हो
झूठी वफाओं की झूठी कहानी
है तू ने सुनाई मुझे
मेरे लिए तो खुदा भी था झूठा
मैं सच मान बैठा तुझे
झूठी वफाओं की झूठी कहानी
है तू ने सुनाई मुझे
मेरे लिए तो खुदा भी था झूठा
मैं सच मान बैठा तुझे
सारे के सारे जख्म है संभाले
जो तूने दिए थी मुझे
अब धड़कता है सीने में मेरे
है वो पत्थर कोई दिल नहीं
जिंदगी भर जिसे मैंने चाहा
जिंदगी भर जिसे मैंने चाहा
मर के भी मुझको हासिल नहीं
बेवफा तेरा मासूम चेहरा
भूल जाने के काबिल नहीं है
भूल जाने के काबिल नहीं है
भूल जाने के काबिल नहीं है
Lyrics writer: Rashmi Virag
Read More Jubin Nautiyal Song Lyrics
> फिर चला
1 Comments
mast
ReplyDeletePlease don't enter any spam link in the comments box.
Emoji