Mohabbat Ka Gum Hai Mile Jitna Kam Hai Lyrics In Hindi - यह गाना ( किसी से तुम प्यार करो लीरिक्स ) रोमांटिक पारिवारिक बॉलीवुड फिल्म Andaaz (2003) से है। मोहब्बत का गम है यह गाना सिंगर Kumar Sanu और Alka Yagnik के द्वारा गाया गया है। मोहब्बत का गम है मिले जितना कम है लीरिक्स इन हिन्दी का लीरिक्स Sameer ने लिखा है और म्यूजिक Nadeem Shravan ने दिया है। Andaaz (2003) मूवी में Akshay Kumar, Priyanka Chopra और Lara Dutta मुख्य किरदार निभाया है। Andaaz (2003) मूवी को Raj Kanwar के डाइरैक्शन मे बनाया गया है जिसे Suneel Darshan के produced किया गया है।
![]() |
Mohabbat Ka Gum Hai Mile Jitna Kam Hai Lyrics In Hindi |
Mohabbat Ka Gum Hai Mile Jitna Kam Hai Song Credits
Song title: Mohabbat Ka Gum Hai Mile Jitna Kam Hai
Film name: Andaaz (2003)
Singer: Kumar Sanu & Alka Yagnik
Music Director: Nadeem Shravan
Lyrics: Sameer
Music label: Shemaroo Film Gaane
Mohabbat Ka Gum Hai Mile Jitna Kam Hai Video Song
Mohabbat Ka Gum Hai Mile Jitna Kam Hai Lyrics In Hindi
किसी तुम प्यार करो
तो फिर इजहार करो
कहीं न फिर देर हो जाए
कहीं न फिर देर हो जाए
किसी पे एतबार करो
तो फॉर इक़रार करो
कहीं न फिर देर हो जाए
कहीं न फिर देर हो जाए
यही तो दिल चुराने का अंदाज़ होता है
हो हो हो हो हो
किसी तुम प्यार करो
तो फिर इजहार करो
कहीं न फिर देर हो जाए
कहीं न फिर देर हो जाए
मोहब्बत का गुम है
मिले जितना कम है
यह तो ज़माना नहीं जान पाएगा
मेरा जो सनम है ज़रा बेरहम है
देखे मुझे वो दर्द मूस्कुराएगा
दिल को ऐसे दिलबर पे भी
नाज़ होता है
हो हो हो हो हो
किसी तुम प्यार करो
तो फिर इजहार करो
कहीं न फिर देर हो जाए
कहीं न फिर देर हो जाए
मुबारक समा है
खुशी का जहां है
ये दिन कोई तो नया गुल खिलाएगा
नज़र से बयां है ये वो दास्तां है
चाहत को कैसे कोई भी छुपाएगा
आशिक़ों की आँखों में ये राज़ होता है
हो हो हो हो हो
किसी तुम प्यार करो
तो फिर इजहार करो
कहीं न फिर देर हो जाए
कहीं न फिर देर हो जाए
किसी पे एतबार करो
तो फॉर इक़रार करो
कहीं न फिर देर हो जाए
कहीं न फिर देर हो जाए
यही तो दिल चुराने का अंदाज़ होता है
हो हो हो हो हो
Lyrics writer: Sameer
ये भी पढ़े:
> Kisi Ki Yaad Sataye To Sharab Pi Lena|किसी याद सताये तो शराब पी लेना | Kumar Sanu
> Rukh Zindagi Ne Mod Liya Kaisa|रुख़ जिंदगी ने मोड लिया कैसा
> Wadiye Ishq Se Aaya hai | वादिए इश्क़ से आया है | Alka Yagnik
0 Comments
Please don't enter any spam link in the comments box.
Emoji