Tu Mera Nahi (Hindi Lyrics) - यह लेटैस्ट हिन्दी सॉन्ग (Tu Mera Nahi) इस गाने को सिंगर Amaal Mallik के द्वारा गाया गया है। Tu Mera Nahi (Hindi Lyrics) गाने का लीरिक्स Rashmi Virag ने लिखा है और म्यूजिक Vaibhav Pani, Ansh Radia, Krish Trivedi, और Prasanna Suresh ने दिया है। Tu Mera Nahi Music Video album Song में Amaal Mallik और Aditi Budhathoki ने मुख्य किरदार के रूप में काम किया है। तू मेरा नहीं म्यूजिक विडियो एल्बम सॉन्ग गाने को Sony Music India ने प्रस्तुत किया है। इस गाने का Official Music Video 6 Nov 2020 को Release होगी।
![]() |
Tu Mera Nahi (Hindi Lyrics) || Amaal Mallik || Rashmi Virag |
Tu Mera Nahi Song Credits
Tu Mera Nahi Song Credits
Song: Tu Mera Nahi
Singer: Amaal Mallik
Lyrics: Rashmi Virag
Featuring: Amaal Mallik, Aditi Budhathoki
Director: Arif Khan
Music label: Sony Music India
Tu Mera Nahi Music Video
Tu Mera Nahi Lyrics
चला गया मैं दूर
तूने भी रोका नहीं
दिल को दर्द ऐसा मिला
जिसकी दवा नहीं
लड़ पड़ा लकीरों से
पर कुछ भी हुआ नहीं
चलो ये मान भी लिया
अब तू मेरा नहीं
तू मेरा नहीं
चला गया मैं दूर
तूने भी रोका नहीं
दूर जाने पे तेरे
पास आता था मैं
रूठ जाने पे तेरे
सर झुकाता था मैं
बिन तेरे ज़िंदगी का
मैं क्या करूँ
किस तरह मान लूँ
तू मेरा मैं तेरा नहीं
मैं वहीं पे था
मगर तूने ही देखा नहीं
तेरी खुशी को देख कर
मैंने कुछ कहा नहीं
लड़ पड़ लकीरों से
पर कुछ भी हुआ नहीं
चलो ये मान भी लिया
अब तू मेरा नहीं
क्यूँ मेरा नहीं
चला गया मैं दूर
तूने भी रोका नहीं
Lyrics writer: Rashmi Virag
0 Comments
Please don't enter any spam link in the comments box.
Emoji