Raahon Pe Nazar Rakhna Lyrics In Hindi - दोस्तो इस रोमांटिक गजल गाने को सिंगर Bhupinder Singh और Maithlee के द्वारा गाया गया है जो की Shaam E Ghazal से है। Raahon Pe Nazar Rakhna Lyrics को Qateel Rajasthani ने लिखा है और म्यूजिक Bhupinder Singh ने तैयार किया है।
![]() |
Raahon Pe Nazar Rakhna Lyrics In Hindi |
Raahon Pe Nazar Rakhna Song Credits Detail
Song title: Raahon Pe Nazar Rakhna
Singer: Bhupinder Singh, Maithlee
Album: Shaam E Ghazal
Lyrics: Qateel Rajasthani
Music: Bhupinder Singh
Music label: Saregama India Limited
Raahon Pe Nazar Rakhna Video Song
Raahon Pe Nazar Rakhna Lyrics In Hindi
राहों पे नज़र रखना
होंठों पे दुआ रखना
आ जाए कोई शायद
दरवाजा खुला रखना
ओ हो हो, ओ हो हो
ओ हो हो ओ, ओ हो हो ओ
राहों पे नज़र रखना
होंठों पे दुआ रखना
राहों पे नज़र रखना
होंठों पे दुआ रखना
आ जाए कोई शायद
दरवाजा खुला रखना
आ जाए कोई शायद
दरवाजा खुला रखना
एहसास की शमा को
इस तरह जला रखना
एहसास की शमा को
इस तरह जला रखना
अपनी भी खबर रखना
उसका भी पता रखना
अपनी भी खबर रखना
उसका भी पता रखना
तन्हाई के मौसम में
सायों की हुकूमत है
तन्हाई के मौसम में
सायों की हुकूमत है
यादों के उजालों को
सीने से लगा रखना
यादों के उजालों को
सीने से लगा रखना
रातों को भटकने की
देता है सजा मुझको
रातों को भटकने की
देता है सजा मुझको
दुस्बार है पहलू में
दिल तेरे बिना रखना
दुस्बार है पहलू में
दिल तेरे बिना रखना
लोगो की निगाहों को
पढ़ लेने की आदत है
लोगो की निगाहों को
पढ़ लेने की आदत है
हालात की तहरीरे
चेहरे से बचा रखना
हालात की तहरीरे
चेहरे से बचा रखना
भूलूँ मैं अगर आए दिल
तो याद दिला देना
भूलूँ मैं अगर आए दिल
तो याद दिला देना
तन्हाई के लम्हो का
हर जख्म हरा रखना
तन्हाई के लम्हो का
हर जख्म हरा रखना
इक बूंद भी अशकों की
दामन न भीगों पाये
इक बूंद भी अशकों की
दामन न भीगों पाये
गम उसकी अमानत है
पलकों पे सजा रखना
गम उसकी अमानत है
पलकों पे सजा रखना
इस तरह क़ातिल उससे
बर्ताव रहे अपना
इस तरह क़ातिल उससे
बर्ताव रहे अपना
वो भी बुरा न माने
दिल का भी कहा रखना
वो भी बुरा न माने
दिल का भी कहा रखना
राहों पे नज़र रखना
होंठों पे दुआ रखना
राहों पे नज़र रखना
होंठों पे दुआ रखना
आ जाए कोई शायद
दरवाजा खुला रखना
आ जाए कोई शायद
दरवाजा खुला रखना
आ जाए कोई शायद
दरवाजा खुला रखना
आ जाए कोई शायद
दरवाजा खुला रखना
Lyrics writer: Qateel Rajasthani
0 Comments
Please don't enter any spam link in the comments box.
Emoji