Bedardi Se Pyaar Ka Sahara Na Mila Lyrics यह नया गाना जिसे सिंगर Jubin Nautiyal ने अपनी आवाज़ दी है। Bedardi Se Pyaar Ka Sahara Na Mila Lyrics को लीरिक्स रायटर Manoj Muntashir ने लिखे हैं और म्यूजिक Meet Brothers ने दिये हैं। Gurmeet Choudhary, Sherine Singh, Altamash Faraz और Kaashish Vohra ने इस म्यूजिक विडियो एल्बम में मुख्य कलाकार के रूप में अभिनय किया है।
![]() |
Bedardi Se Pyaar Ka Sahara Na Mila Lyrics |
Bedardi Se Pyaar Ka Sahara Na Mila Credits
Song: Bedardi Se Pyaar Ka Sahara Na Mila
Singer: Meet Bros ft. Jubin Nautiyal
Lyrics: Manoj Muntashir
Starring: Gurmeet Choudhary, Sherine Singh, Altamash Faraz & Kaashish Vohra
Music label: T-Series
Bedardi Se Pyaar Ka Sahara Na Mila Video
Lyrics
ये सोच के दिल मेरा
ज़ोरों से धड़कता है
किसी और की छत पे क्यूँ
मेरा चाँद चमकता है
ये सोच के दिल मेरा
ज़ोरों से धड़कता है
किसी और की छत पे क्यूँ
मेरा चाँद चमकता है
हम डूब गए जाना
आँखों के पानी में
जाने वो कैसे लोग थे
जिनको किनारा मिला
बेदर्दी से प्यार का
बेदर्दी से प्यार का सहारा न मिला
सहारा न मिला
ऐसा बिछड़ा वो मुझको न दुबारा मिला
बेदर्दी से प्यार का
बेदर्दी से प्यार का सहारा न मिला
सहारा न मिला
ऐसा बिछड़ा वो मुझको न दुबारा मिला
हुमें प्यार अब दुबारा
होना बहुत है मुश्किल
छोड़ा कहाँ है तुमने
हमको किसी के काबिल
हम चिराग लेके
छाने हैं रास्ते सारे
पाया नहीं किसी को दिल में सिवा तुम्हारे
कहते हैं ढूंढो तो
रब भी मिल जाता है
हाए नसीबा इश्क़ न हमको
हमारा मिला
बेदर्दी से प्यार का सहारा न मिला
सहारा न मिला
ऐसा बिछड़ा वो मुझको न दुबारा मिला
हर वक़्त अंधेरा है दिल में
चाहे धूप रहे या रात रहे
कुछ भी तो नहीं बदला हम में
बर्बाद थे हम बर्बाद रहे
हम जिसके लिए दुनिया भूले
उसको भी कहाँ हम याद रहे
हमें अपने मुकद्दर से
बस शिकायत है
क्या बात हुई क्यूँ न साथ हमको
तुम्हारा मिला
बेदर्दी से प्यार का
बेदर्दी से प्यार का सहारा न मिला
सहारा न मिला
ऐसा बिछड़ा वो मुझको न दुबारा मिला
बेदर्दी से प्यार का सहारा न मिला
सहारा न मिला
ऐसा बिछड़ा वो मुझको न दुबारा मिला
दुबारा मिला
Lyrics writer: Manoj Muntashir
0 Comments
Please don't enter any spam link in the comments box.
Emoji