कभी तुम्हें याद मेरी आए Kabhi Tumhe Yaad Meri Aaye Lyrics In Hindi-यह नया सॉन्ग बॉलीवुड फिल्म शेरशाह है। जो की विक्रम बत्रा के वास्तविक जीवन पर फिल्माया गया है जिसमे Sidharth Malhotra, Kiara Advani मुख्य भूमिका है। कभी तुम्हें याद मेरी आए गाने को Darshan Raval ने गाया है जिसमे Rashmi Virag के बोल हैं और संगीत Javed- Mohsin ने दिये हैं।
![]() |
कभी तुम्हें याद मेरी आए Kabhi Tumhe Yaad Meri Aaye Lyrics In Hindi - Shershah |
Kabhi Tumhe Yaad Meri Aaye Credits Detail
Song: Kabhi Tumhe
Singer: Darshan Raval
Lyrics: Rashmi Virag
Music: Javed- Mohsin
Cast: Sidharth Malhotra, Kiara Advani
Album: Shershah
Label: Sony Music India
Kabhi Tumhe Yaad Meri Aaye Video
Kabhi Tumhe Yaad Meri Aaye Lyrics In Hindi
तुम अगर मनाओगे
तो मान जाऊंगा
मैं तेरे बुलाने पे
लौट आऊँगा
हर सफर में साथ तेरा
मैं यूं ही निभाऊँगा
कभी तुम्हें याद मेरी आए
पलकों से जुल्फ हटा लेना
साफ दिखूँगा मैं तुमको वहीं
जो न दिखूँ तो बता देना
कभी मुझे देर जो हो जाए
वक़्त को थोड़ा बचा लेना
फिर से मिलूंगा मैं तुमको वहीं
जो न मिलूँ तो सज़ा देना
मेरी ज़मीन को तेरे कदम का
न जाने कब से था इंतेजार
एक न एक दिन आन है तुमको
दिल को मेरे है ये एतबार
मैं खुदा से तेरे सिवा
कुछ और न मागूँगा
कभी तुम्हें याद मेरी आए
इतनी सी बात समझ जाना
फिर से मिलूंगा मैं तुमको वहीं
राह से मेरी गुज़र जाना
Lyrics Writer: Rashmi Virag
0 Comments
Please don't enter any spam link in the comments box.
Emoji